लालकुआं विधानसभा से नवीन पंत निर्दलीय उतरे मैदान में, भरा नामांकन पत्र

लालकुआं। लालकुआं विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के आज अंतिम दिन शेष बचे सभी राजनीतिक दलों के व निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र…

लालकुआं। लालकुआं विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के आज अंतिम दिन शेष बचे सभी राजनीतिक दलों के व निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इसी क्रम में लालकुआं विधानसभा के हिन्दूवादी नेता नवीन पंत नाभादास ने भी निर्दलीय नामांकन कर अपनी ताल ठोंक दी है।

वहीं नामांकन के बाद पत्रकारों से वार्ता में नवीन पंत नाभादास ने कहा कि उनकी स्थिति लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय भी बहुत मजबूत है। उनका कहना यह भी था कि लालकुआं की जनता इस बार ईमानदार प्रत्यासी को चुनेगा। उन्होंने राजनीतिक दलों पर कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि इन्होंने लालकुआं की जनता को छलां है हर बार बड़े-बड़े वादे किए जाते है लेकिन उन्होंने धरातल पर कोई कम नहीं किये। News WhatsApp Group Join Click Now

उन्होंने कहा कि लालकुआं की जनता आशीर्वाद उन्हें मिला तो वे में बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने, लालकुआं के लोगों को मालिकाना हक का दर्जा, क्षेत्र के समस्त भूमिहीनों को जमीन का मालिकाना हक, बेरोजगार युवाओं को स्थानीय उघोगों में 80 प्रतिशत रोजगार दिलाने के लिए शासनादेश लागू करना, शिक्षा स्वास्थ्य को बेहतर बनाना, नादियों में मजबूत तटबंध बनाना, बाजारों के आस-पास नि:शुल्क शौचालय की व्यवस्था करने,

सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए हेल्पलाइन की व्यवस्था करना साथ ही चोरगलिया का नाम बदलकर धर्मीक नाम रखना वहीं क्षेत्र के अंतरिक्ष मार्गो व पुलों का निर्माण कराना, जगंली जानवरों से किसानों की फसल बर्बाद करने को लेकर सोलर फैसिंग का निर्माण कराना सहित आवारा पशुओं के लिए क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर गौशाला का निर्माण करना सहित सेचुरी पेपर के दुषित नाले से लोगों को निजात दिलाना का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद उन्हें मिला तो इसबार विधायक बनेंगे और लालकुआं में विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे।

उत्तराखंड में आज 7 मरीजों की मौत, 2813 नए केस – जानें अपने जिले का हाल

लालकुआं : कांग्रेस से बागी होकर संध्या डालाकोटी ने निर्दलीय भरा नामांकन पत्र

उत्तराखंड ब्रेकिंग : आप की छठी सूची जारी, नैनीताल विधानसभा सीट पर बदला प्रत्याशी

हरीश रावत ने 56 लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से भरा नामांकन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *