Almora News: अल्मोड़ा छात्रसंघ के महासचिव नवीन कनवाल ने कांग्रेस में शामिल, पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने दिलाई सदस्यता
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा छात्रसंघ के महासचिव नवीन कनवाल ने आज पूर्व विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस की सदस्यता ली। इस मौके पर छात्रसंघ महासचिव नवीन कनवाल ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है और अब वर्ष 2022 के चुनाव में जनता भाजपा को नकार देगी।
छात्रसंघ महासचिव नवीन कनवाल को सदस्यता दिलाते हुए पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि इस वर्तमान समय में युवाओं का भविष्य बीजेपी सरकार की नीतियों के कारण अधर में है। ऐसे में युवा कांग्रेस पार्टी की ओर बड़ी उम्मीद लगाए हुए हैं। उन्होंने छात्रसंघ महासचिव नवीन कनवाल का कांग्रेस में स्वागत करते हुए कहा कि युवा साथियों का कांग्रेस पार्टी से जुड़ना भाजपा की युवा विरोधी नीतियों का जीता जागता उदाहरण है। इस मौके पर पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र सिंह भोज, पीसीसी सदस्य हर्ष कनवाल, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मल रावत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा कांग्रेस विपुल कार्की, ब्लॉक अध्यक्ष कुन्दन नेगी आदि कई लोग मौजूद थे।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : नहाते वक्त पानी के गड्ढे में डूब गये दो किशोर, मौत
कोरोना बुलेटिन : उत्तराखंड में मौतों की संख्या में गिरावट, 353 नए मामले, 398 डिस्चार्ज
उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां गांव के पास गदेरे में लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची, मामला दर्ज