हल्द्वानी : वेण्डी स्कूल गौलापार में योग प्रतियोगिता का आयोजन

हल्द्वानी। आज मंगलवार को वेण्डी स्कूल गौलापार में योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 30 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के…

हल्द्वानी। आज मंगलवार को वेण्डी स्कूल गौलापार में योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 30 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में स्कूल प्रबंधक विकल बवाड़ी और प्रधानाचार्य भावना बवाड़ी थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने जीवन में योग व गुरु के महत्व को बताया। योग प्रतियोगिता में 5 से 8 आयु वर्ग तक के बालक वर्ग में विहान बवाड़ी प्रथम, हर्षित राठौर द्वितीय, आदित्य जोशी, अनमोल, नव्य तृतीय रहे।

बालिका वर्ग में वैशाली बेलवाल प्रथम, रंजना द्वितीय, ईशिका, रेनू फुलारा तृतीय रही। तथा 11 आयु वर्ग तक के बालक वर्ग में युवराज पांडे प्रथम, शिवम बृजवासी, मयंक, चिराग द्वितीय तथा गर्व, भावेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बालिका वर्ग में नेहा बेलवाल प्रथम, गीतांजली बिष्ट, पूजा, महक द्वितीय तथा नैंसी रैकुनी, भूमिका, सौम्या तृतीय स्थान पर रही। 12 से 14 आयु वर्ग तक की बालिका वर्ग में दिशा बिष्ट प्रथम, मेघना पोखरिया, नितिका शर्मा द्वितीय तथा निहारिका शर्मा, साक्षी तृतीय और बालक वर्ग में शुभम बेरवाल प्रथम स्थान पर रहें।

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल प्रधानाचार्य भावना बवाड़ी, योग प्रशिक्षिका ईशु खड़ायत, मंजू थापा व अंजलि बिष्ट शामिल रहीं।

उत्तराखंड : इस दिन जारी होगा UK Board का रिजल्ट, इन वेबसाइट पर करें चेक

Uttarakhand : सीएम धामी की कैबिनेट बैठक संपन्न, प्रदेश में 01 अगस्त से खुलेंगे सभी स्कूल, कौसानी को नगर पंचायत का दर्जा, पढ़िये अन्य क्या लिए अहम फैसले……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *