थल सेना दिल्ली में लगा रही टेनिंग कैंप, बागेश्वर के 10 एनसीसी कैडेटों का चयन

14 से 25 सितंबर तक अलग-अलग विधाओं में लेंगे प्रशिक्षण सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरआगामी 14 सितंबर से दिल्ली में थल सेना द्वारा आयोजित होने वाले प्रशिक्षण…

  • 14 से 25 सितंबर तक अलग-अलग विधाओं में लेंगे प्रशिक्षण

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
आगामी 14 सितंबर से दिल्ली में थल सेना द्वारा आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविर के लिए जनपद के 10 एनसीसी कैडेट का चयन हुआ है। जो जनपद के कैडेट्स के लिए बड़़ी उपलब्धि है।

एनसीसी के एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल रविन्द्र सिंह भंडारी ने बताया कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों के दस कैडेट्स का चयन दिल्ली में आयोजित थल सेना के प्रशिक्षण कैम्प के लिए हुआ है। यह कैम्प आगामी 14 सितम्बर से 25 सितंबर तक आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि थल सेना प्रशिक्षण कैम्प के लिये पीजी कालेज बागेश्वर आकांक्षा, तनुज काण्डपाल, कपकोट डिग्री कालेज से मनीषा मेहता, इंटर कालेज असों से मदन मोहन, राजेश सिंह गड़िया, रीना देवली, रा.इं.कालेज बागेश्वर से पवन कुमार, नरेंद्र सिंह असवाल, इंटर कालेज कवेराली से वीरेंद्र कुमार व महर्षि विद्या मंदिर बिलौना से बादल बिष्ट का चयन हुआ है।

चयनित कैडेट्स आगामी 14 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित प्रशिक्षण कैम्प में प्रतिभाग कर थल सेना द्वारा आयोजित अलग अलग विधाओं का प्रशिक्षण लेंगे। इस दौरान मैप रीडिंग, फायरिंग, ग्रुप फायरिंग, स्नैक शूटिंग, युद्धकला के सेना द्वारा युद्ध में लाये जाने वाली विभिन्न विधाओं प्रशिक्षण दिया जाएगा। जो आगामी 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले परेड में प्रतिभाग करने के लिए भी कैडेट्स के लिए सहायक सिद्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *