Dream11 पर पहाड़ के नरेश चंद्र भट्ट की चमकी किस्मत, जीते 18 लाख रुपये

Naresh Chandra Bhatt of Champawat won 18 lakh rupees in Dream11 क्रिकेट का ज्ञान लोगों की किस्मत चमका देता है, एक बार फिर Dream11 ने…

Naresh Chandra Bhatt of Dream11

Naresh Chandra Bhatt of Champawat won 18 lakh rupees in Dream11

क्रिकेट का ज्ञान लोगों की किस्मत चमका देता है, एक बार फिर Dream11 ने उत्तराखंड के एक और युवक की किस्मत चमका दी है, जी हां चंपावत जिले के 18 वर्षीय युवक नरेश चंद्र भट्ट ने IPL Dream11 में टीम बनाकर 18 लाख रुपये जीते हैं।

चंपावत जिले के नरेश चंद्र भट्ट ने Dream11 में जीते 18 लाख रुपये

चंपावत जिले के अमोड़ी डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में अध्ययनरत 18 वर्षीय नरेश चंद्र भट्ट (Naresh Chandra Bhatt) ने आईपीएल में रविवार को ड्रीम-11 में 33 रुपये दांव पर लगा अपनी टीम बनाई थी। इसमें उनकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिससे वह पहले स्थान पर रहे और उन्होंने 18 लाख रुपये जीत लिए।

नरेश ने सीजन में पहली IPL Team बनाई थी

नरेश ने इस सीजन में आईपीएल में पहली बार टीम बनाई थी, जबकि पिछले आईपीएल में उन्होंने कुल 30 से अधिक मैचों में दांव लगाया था। लेकिन बीते रविवार का दिन उनके लिए लाभदायक साबित हुआ और उन्होंने Dream11 से 18 लाख रुपये जीत लिए।

मकान बनाने का सपना होगा पूरा

नरेश चंद्र भट्ट का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। नरेश के पिता मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। एक ओर नरेश के पिता अपना घर बना रहे थे लेकिन रुपए पूरे नहीं होने की वजह से काम अधूरा रह गया। नरेश ने कहा कि वह जीते 18 लाख रुपयों से वह अपने मकान का जो काम अधूरा रह गया है उसे पूरा कराएंगे। अब नरेश के लखपति बन जाने से उनके परिवार की खस्ता हालत में थोड़ा सुधार हो जाएगा। नरेश की लाटरी लगने से जहां सभी परिजन काफी खुश हैं वहीं यह खबर पूरे क्षेत्र में भी चर्चाओं का विषय बनी हुई है।

उत्तराखंड कई युवाओं ने जीते Dream11 पर करोड़ों रूपए

आपको बता दे कि, इससे पहले भी उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ के सरुणा गांव निवासी बृजेश सिंह रावत (Brijesh Singh Rawat) ने 17 मई को Dream11 पर टीम बना कर 1 करोड़ रुपए जीते है। बृजेश रावत देहरादून में मेडिकल शॉप का संचालन कर रहे हैं।

तो वहीं अल्मोड़ा जिले निवासी ललित नैनवाल ने IPL Dream11 में दो करोड़ जीते है, जबकि पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के हरीश कन्हैया भी 1 करोड़ रुपए जीत चुके है। इसके अलावा बागेश्वर के सीएमओ आफिस में डाटा आपरेटर के पद पर कार्यरत गोकुल रावत ने भी ड्रीम-11 में अपनी टीम बनाकर दस लाख का इनाम जीत चुके है।

UKPSC Update : Assistant Prosecution Officer की मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *