सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
रानीखेत में नंदा देवी महोत्सव समिति द्वारा आयोजित अंतर विधालयी लोक नृत्य स्पर्धा में विवेकानंद विद्या मंदिर के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में 15 विद्यालयों द्वारा लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया था। प्रतियोगिता दोपहर 12 बजे से नंदा देवी मंदिर के प्रांगण में आरम्भ हुई।
निर्णायकों में ओम प्रकाश साह तथा एलएम चन्द्रा रहे। सब जूनियर वर्ग में स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल विजेता और केंद्रीय विद्यालय उपविजेता रहा। जूनियर वर्ग में विवेकानंद विद्या मंदिर विजेता तथा आर्मी पब्लिक स्कूल उपविजेता रहा। सीनियर वर्ग में एन०डी०एफ वीर शिवा विजेता एवं विवेकानंदा विद्या मंदिर स्कूल उप विजेता रहा। महोत्सव के दौरान पहली बार मांगलिक गीत पर तीन स्कूलों द्वारा प्रस्तुति की गई, जिन्हें सम्मनित किया गया। कार्यक्रम में परस्कार वितरण नंदा देवी महोत्सव के अध्यक्ष हरिश लाल साह, मोहन नेगी, भुवन साह, भुवन सती, संजय पंत ने किया। आयोजन में गौरव तिवारी, अभिषेक कांडपाल, गौरव भट्ट, सोनू सिद्दकी, राजेंद्र पंत ने सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी विमल सती ने किया।