नानकमत्ता : महाविद्यालय ने हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

नानकमत्ता। नगर के श्रीगुरुनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब के तत्वाधान में 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस पर प्राचार्य…

नानकमत्ता। नगर के श्रीगुरुनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब के तत्वाधान में 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस पर प्राचार्य डॉ. सीता मेहता, बी.एड. विभागाध्यक्ष डॉ. इंदु बाला, अमृतपाल कौर ने महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों के साथ ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल का भी पूरा ध्यान रखते हुए 75वें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया गया।

इस मौके पर प्राचार्य डॉ. सीता मेहता ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा उन शूरवीरों को याद करते हुए नमन किया जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी प्राणों तक की आहुति देकर देश को आजाद करवाने में अहम भूमिका निभाई जिसका जश्न हम लगातार पिछले 74 सालों से मना रहे हैं।

इधर कोविड-19 महामारी के चलते महाविद्यालय भौतिक रूप से बंद होने के कारण छात्र-छात्राओं ने घर पर रहते हुए ऑनलाइन माध्यम से सुंदर वीडियो, पोस्टर व गायन कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस मौके पर डॉ. आर. के. सिंह, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. सरस्वती भट्ट, गोपाल सिंह, शोभा बोरा, अफ्शा खान, पंकज सिंह बोहरा, ज्योति, प्रिया कुमारी, हरविंदर सिंह, मनोज कुमार, कविन्दर सिंह बोरा, तेजप्रकाश जोशी, रोशन कुमार, नीमा गोस्वामी, वर्षा सक्सेना, कामिनी राना, पूनम राना, दुर्गानाथ गोस्वामी, रामकिशन, भूप सिंह समेत अन्य लोगों मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *