Himachal
नालागढ़ न्यूज : बघेरी ट्रक यूनियन में पंजाब के युवक से मारपीट, मामला दर्ज

पवन कौशल
पंजैहरा (नालागढ़)। जोघों पुलिस चौकी के तहत ट्रक यूनियन बघेेरी में एक युवक के साथ 10 /12 लोगों द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी पुलिस अनुसार कि बघेरी ट्रक यूनियन के पास एक गजपुर पंजाब निवासी एक युवक हरप्रीत सिंह पर दस बारह लोगों द्वारा तेजदार हाथियारों द्वारा कातिलाना हमला किया गया। जिससे हरप्रीत सिंह के सिर पर बाजू पर चोट आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर दर्ज करके छानबीन शुुरू कर दी हैं। इस विषय में जोघोंं चौकी प्रभारी दिलीप कुमार का कहना हैं कि पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया हैै ओर जिन लोगों ने मारपीट की उनकी तलाश जारी हैं।