नालागढ। नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक लखविंदर सिंह राणा भी हुए कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। लखविंदर सिंह राणा ने खुद सीएनई को दूरभाष पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके अलावा उनकी पत्नी व बेटा भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। तीनों को उनके ही घर में आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई गई है।
बीते दिनों विधायक लखविंदर सिंह राणा का भतीजा भी कोरोना पाजिटिव पाया गया था। अब विधायक का पूरा परिवार ही कोरोना की चपेट में आ गया गया है। कोरोना की चपेट में आए विधायक लखविंदर राणा ने उनके संपर्क में आने वाले लोगों से अपील की है कि वे खुद ही अपने अपने घरों में क्वारंटीन हो जाएं व इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दें।