बागेश्वर न्यूज : शिक्षक कांडपाल को डीएम ने राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा

बागेश्वर। शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद बागेश्वर के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुडकुनी कपकोट के प्रधानाध्यापक…

बागेश्वर। शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद बागेश्वर के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुडकुनी कपकोट के प्रधानाध्यापक केवलानंद काण्डपाल को आज एनआईसी में वर्चुअल कार्यक्रम के तहत राष्टंपति शिक्षक पुरस्कार से नवाजा गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने केवलानंद काण्डपाल को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक केवलानंद काण्डपाल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि काण्डपाल द्वारा विद्यालय के लिए निशुल्क भूमि उपलब्ध कराने के साथ ही विद्यालय छोड़ चुकी छात्राओं का पुनः विद्यालय में प्रवेश दिलाने में महत्वपूर्ण कार्य किया हैं।

इसी का प्रतिफल हैं किस आज उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं, जो जनपद के लिए गौरव की बात है। कांडपाल रेडक्रास के जिला इकाई के कार्यकारिणी सदस्य भी हैं। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमोद तिवारी, शिक्षा अधिकारी बेसिक पदमेंद्र सकलानी सहित शिक्षक केवलानंद काण्डपाल के परिजन मौजूद रहे।

? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप click now ?

इधर कांडपाल को यह पुरस्कार मिलने पर जनपद के आम नागरिक ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्हें यह पुरस्कार मिलने पर रेडक्रास चेयरमैन अशोक लोहनी, वायस चेयरमैन संजय साह, सचिव आलोक पांडे, कोषाध्यक्ष बीएल वर्मा, उमेश जोशी, डीएल वर्मा, शंकर लाल, कुंदन परिहार, जगदीश उपाध्याय, खड़क टंगणियां, भुवन चौबे, दान सिंह देवली समेत विभिन्न संगठनों ने बधाईयां दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *