नैनीताल पुलिस ने 266 फरियादियों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान, बरामद किए खोए हुए मोबाइल फोन

Haldwani News | नैनीताल पुलिस ने लोगों के खोए हुए 44 लाख 91 हजार कीमत के 266 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आज सोमवार को…

नैनीताल पुलिस ने 266 फरियादियों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान, बरामद किए खोए हुए मोबाइल फोन

Haldwani News | नैनीताल पुलिस ने लोगों के खोए हुए 44 लाख 91 हजार कीमत के 266 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आज सोमवार को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाई है। इस दौरान अपना खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर सभी लोगों ने नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

मोबाइल रिकवरी सेल ने अक्टूबर 2023 से अब तक उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमांचल प्रदेश व उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से फरियादियों के खोए हुए कुल 266 विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल फोन बरामद किये। इनकी अनुमानित कीमत 44,91,500 रुपये है।

एसएसपी ने कहा कि मोबाइल रिकवरी सेल लगातार लोगों के खोए हुए मोबाइल को खोजने का प्रयास करता है, इसी कड़ी में वह लगातार लोगों के मोबाइल रिकवर कर उन तक पहुंचना है। आगे भी इसी प्रकार लोगों के खोए हुए मोबाइलों के लिए पुलिस देश के विभिन्न राज्यों से खोज कर इन मोबाइलों को लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है।

पुलिस टीम में हेम चंद्र पंत निरीक्षक प्रभारी साईबर/मोबाईल एप, एसओजी प्रभारी अनीस अहमद, का. किशन सिंह कुंवर, का. दिनेश नगरकोटी, म.का. पूजा चौधरी शामिल रहे। एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु ₹2,500/ नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *