नैनीताल समाचार | नैनीताल जिले में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। यहां एक अधिवक्ता (वकील) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हड़कंप मच गया। जहां आज बुधवार को कमिश्नरी में अपर आयुक्त की कोर्ट पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।
दरअसल, मंगलवार को जिला कोर्ट के एक अधिवक्ता (वकील) केस की पैरवी के सिलसिले में अपर आयुक्त जीवन सिंह नगन्याल की कोर्ट में गए थे। उन्होंने कोरोना का टेस्ट कराया था। शाम को पता चला कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जानकारी मिलने पर कमिश्नरी में हड़कंप मच गया। जहां आज बुधवार अपर आयुक्त कोर्ट स्थगित कर दी गई। अब अधिवक्ता के साथियों सहित कमिश्नरी में कर्मचारियों के कोविड टेस्ट करने की तैयारी है।
दिल्ली में स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंचा बम स्क्वॉड