श्रीराम पर टिप्पणी, फेमस कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून | देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में एक कार्यक्रम में आए कॉमेडियन और यूट्यूबर यश राठी ने भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। आरोप…

श्रीराम पर टिप्पणी, फेमस कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून | देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में एक कार्यक्रम में आए कॉमेडियन और यूट्यूबर यश राठी ने भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। आरोप है कि उसने भगवान राम का नाम चप्पल पर लिखने की बात कही है।

सर्किल ऑफिसर आशीष भारद्वाज ने बताया कि सागर जायसवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी। जहां यूट्यूबर यश राठी (Yash Rathi) के खिलाफ भगवान राम के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में धारा 153A के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।

‘चप्पल पर नहीं लिखा था राम, इसलिए डूबे जीसस’: कॉमेडियन यश राठी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तराखंड के देहरादून में नंदा की चौकी स्थिति शीला फार्म में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान ही उसने कॉमेडी के नाम पर भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में यश राठी मंच पर दिखाई दे रहा है।

इस दौरान उसने कहा था, “जीसस ने जब पहली बार पानी में चलने की कोशिश की थी, तब वह डूब गए थे। उनके दोस्त ने उन्हें बाहर निकाला और कहा कि इतना ओवर कॉन्फिडेंस। अगर चलना नहीं आता तो तैरना तो सीखते। तब जीसस कहता है कि एक छोटी से गलती हो गई है। मैं चप्पल के ऊपर राम लिखना भूल गया।”

https://twitter.com/rightwing_guy/status/1645682587095154688

भगवान राम का अपमान करने को लेकर विभिन्न राजनीतिक तथा हिंदूवादी धार्मिक संगठनों ने कार्यक्रम स्थल पर जाकर प्रदर्शन किया। साथ ही सोमवार (10 अप्रैल, 2023) को स्थानीय प्रेम नगर थाने में जाकर यश राठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इसके बाद भैरव वाहिनी के अध्यक्ष सागर जायसवाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सागर जायसवाल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि शनिवार (8 अप्रैल 2023) को नंदा की चौकी इलाके में स्थित शीला फार्म में यूथ फ़ॉर यू कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान यश राठी ने भगवान श्रीराम के लिए अमर्यादित भाषा का उपयोग किया है। इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। उसकी इस टिप्पणी से हिंदुओं की भावनाएँ आहत हुई हैं।

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, 4 जवानों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *