नैनीताल : भू-स्खलन से प्रभावित 99 परिवारों के लिए बेलवाखान में भूमि चिन्हित

नैनीताल| सरोवर नगरी नैनीताल के अन्तर्गत बलियानाला भू-स्खलन प्रभावित क्षेत्र के उपचारात्मक कार्यो के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आज शुक्रवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल…

नैनीताल| सरोवर नगरी नैनीताल के अन्तर्गत बलियानाला भू-स्खलन प्रभावित क्षेत्र के उपचारात्मक कार्यो के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आज शुक्रवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय नैनीताल में बैठक आयोजित हुई।

बैठक में अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग एके वर्मा एवं उपजिलाधिकारी राहुल साह ने भूस्खलन प्रभावी क्षेत्र में अब तक की गई कार्यों की जानकारी दी। उपजिलाधिकारी ने बताया कि आपदाग्रस्त में 99 परिवारों को पुर्नवास हेतु बेलवाखान में लगभग 50 नाली भूमि में विस्थापित करने हेतु चिन्हित की गई है।

जिलाधिकारी ने लोनिवि, आपदा, जलसंस्थान, विद्युत राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि विस्थापित क्षेत्र में स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्थाओं हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सिंचाई एवं शिक्षा विभाग को यह भी निर्देश दिये हैं कि आपदा क्षेत्र के अन्तर्गत कार्य के दौरान जीआईसी कॉलेज के बच्चों को सीआरएसटी कॉलेज में शिफ्ट किया जाना है उसका संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिये साथ ही उपरोक्त स्कूलों का स्टीमेट तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ताकि भवन का फिर से निर्माण किया जा सके।

बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, उपजिलाधिकारी राहुल साह, योगेश मेहरा, लोनिवि. अधिशासी अभियन्ता संजय कुमार पाण्डेय, प्रकाश चन्द्र उप्रेती, सिंचाई अधिशासी अभियन्ता एके वर्मा, डीडी सती जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी शैलेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित, तहसीलदार नवाजिस खलीक, विद्युत एसडीओ प्रयांग पाण्डे, जलसंस्थान अधिशासी अभियन्ता डीएस बिष्ट, मल्लीताल सीआरएसटी कॉलेज प्रधानाचार्य मनोज पाण्डे, प्रधानाचार्या बिमला बिष्ट जीआईसी कॉलेज, प्रभारी प्रधानाचार्या रेखा नेगी, जीजीआईसी कॉलेज सहित विभिन्न विभागों के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

वाटरफॉल के पास गुस्साए हाथी का युवक पर हमला, पटक-पटक कर मार डाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *