सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल। तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे रुकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार युवक—युवती खाई में जा गिरे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को नैनीताल-ज्योलीकोट मार्ग पर नंबर वन बैंड क्षेत्र में यह हादसा हुआ।
बताया गया है कि नैनीताल निवासी ललित दानू व आयुषी नेगी शनिवार शाम अपनी स्कूटी से हल्द्वानी से नैनीताल की ओर आ रहे थे। ज्योलीकोट क्षेत्र में बारिश शुरू होने पर दोनों सड़क किनारे रुक गए।
इस बीच वे स्कूटी रोककर रेनकोट पहन रहे थे। तभी इस दौरान हल्द्वानी की ओर से तेज गति से आ रही कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे दोनों खाई में जा गिरे।
संयोग से दोनों पास की झाड़ियों में अटक गए। हादसे में ललित को मामूली जबकि आयुषी के चेहरे पर गंभीर चोट आई है। राहगीरों ने घायलों की मदद की और पुलिस को सूचना दी।
ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज श्याम बोरा टीम के साथ मौके पर पहुंचे व दोनों घायलों को रेस्क्यू कर बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। श्याम बोरा के अनुसार कार चालक मयंक बिष्ट को हिरासत में लिया गया और कार जब्त कर ली गई है।