NainitalUttarakhand

नैनीताल : बंद मकान में लगी आग, लपटों ने लिया विकराल रूप

Nainital News | नैनीताल के आयारपाटा क्षेत्र में न्यू परारी कॉटेज के पास एक बंद मकान में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। इस दौरान मकान के प्रथम तल में रखी बुरादे लकड़ियां आग की चपेट में आ गई, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की सूचना पर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सभी लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को आग की सूचना दी। सूचना पर दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

मंगलवार तड़के नैनीताल जिले के आयारपाटा क्षेत्र में एक बंद मकान में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। तब तक मकान के प्रथम तल में रखी लकड़ियों ने आग पकड़ ली थी। जिसने विकराल रूप ले लिया था। स्थानीय लोगों ने तत्काल दमकल को सूचित कर दिया। सूचना के बाद फायर टेंडर समेत मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान किसी कारोबारी का है जो दिल्ली में रहता है। बंद मकान में देर रात लगभग 12 बजे कुछ लड़कों के बोलने की आवाज आई। नशेड़ियों की अराजकता की डर से वह बाहर नहीं आये और सो गए। लेकिन सुबह लगभग तीन बजे मकान के प्रथम तल में भयानक आग लगी हुई थी। बताया कि प्रथम तल में गोदाम बनाया गया था। जिसमें लकड़ी रखी हई थी। जो आग की चपेट में आकर जल गई।

एफएसओ किशोर उपाध्याय ने बताया कि अराजक तत्वों की ओर से आग लगाने की बात सामने आ रही है। घर में लकड़ी होने के चलते आग धधक गई और विकराल रूप ले लिया। लेकिन दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। बताया कि आग से कोई भी जनहानि नहीं हुई है।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती