Almora : न तो ड्राईविंग लाइसेंस, ना ही कोई कागजात, शराब पीकर चला रहा था स्कूटी ! चढ़ा पुलिस के हत्थे, यह हुई कार्रवाई…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा सामेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन वाहन चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को शराब पीकर और बगैर कागजात स्कूटी चलाने…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

सामेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन वाहन चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को शराब पीकर और बगैर कागजात स्कूटी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। साथ ही स्कूटी को सीज कर दी गई है।

दरअसल, चैकिंग के दौरान थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा स्कूटी संख्या पीबी 10 सीडी – 6582 को रोककर चैक किया गया। इस दौरान पाया गया कि वाहन चालक भगवत सिंह बिष्ट पुत्र खुशाल सिंह निवासी ग्राम पपोली, तहसील जिला अल्मोड़ा शराब के नशे में थे। उसके पास ड्राईविंग लाइसेंस व वाहन के कोई कागजात भी नही थे। जिस पर पुलिस ने चालक का चालान मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत करते हुए मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

जरूर देखना, आज रात रंग बदलेगा चंद्रमा, चांद की गुलाबी रंगत का होगा दीदार

इसके बाद स्कूटी को सीज भी कर दिया गया। पुलिस ने स्कूटी चालक का सरकारी अस्पताल सोमेश्वर में मेडिकल परीक्षण कराया, जहां उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। चालक का चालान न्यायालय को भेज दिया गया है। वहीं वाहन चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 16 अन्य वाहन चालकों के विरुद्ध भी मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। जिसमें से 14 वाहन चालक से मौके पर 7000 रुपया संयोजन शुल्क वसूल किया गया दो वाहन चालको का चालान न्यायालय प्रेषित किया गया।

Almora : एयरटेल कंपनी का थपलिया में 5 जी स्मॉल सैल अब ऑन एयर, मिल रहा बेहतर कवरेज व नेटवर्क स्पीड

प्रवासियों की पीड़ा : कोरोना ने छीना रोजगार, गांव में भी करने को कुछ नही, दो माह में ही 2 लाख से अधिक उत्तराखंडी गांव लौटे

सीएचसी सुयालबाड़ी में डॉ. सत्यवीर के निर्देशन में हुआ सैनिटाइजेशन, 18 प्लस का जारी है वैक्सीनेशन, आम जन से टीकारण को पहुंचने की अपील

आपके लिए ख़ास

खो गया है पैन कार्ड? घर बैठे ऐसे बना सकते हैं डुप्लीकेट पैन नंबर, जाने पूरा प्रोसेस और फीस

क्या आप जानतें है आपके PAN Card पर लिखे नंबर में छिपी होती हैं कई रोचक जानकारियां

आधार कार्ड खो गया है, तो घर बैठे ऐसे निकाल सकते हैं डिजिटल कॉपी, जानिए तरीका

नहीं गलेगा-सालों चलेगा नया PVC आधार कार्ड, घर बैठे ऐसे मंगाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *