HomeCNE Specialहल्द्वानी अलर्ट : कोरोना मरीजों के मामले में प्रदेश के दस जिलों...

हल्द्वानी अलर्ट : कोरोना मरीजों के मामले में प्रदेश के दस जिलों पर भारी है अकेला नैनीताल, देखें आंकड़े

हल्द्वानी। आज जब प्रदेश में कोरोना वायरस ने चार सौ लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है ऐसे में नैनीताल जिले का आंकड़ा काफी डरावना दिखाई पड़ रहा है। उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग का आज का सबसे ताजा हैल्थ बुलेटिन आज शाम तीन बजे जारी हुआ है और इस बुलेटिन में यूएस नगर और प्रदेश की राजधानी को छोड़ दें तो बाकी सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या को जोड़ने से जो कुल योग प्राप्त होता है उसमें एक जोड़ दिया जाए तो अकेले नैनीताल जिले के कुल मरीजों की संख्या पूरी होती है। यानी 136!
हम आपको बता दें कि आज शाम तीन बजे तक अल्मोड़ा में 15, बागेश्वर व चंपावत में 8—8, चमोली में 11,हरिद्वार में 28, पौड़ी व उत्तरकाशी में 10—10, पिथौरागढ़ में 17, रुद्रप्रयाग में 3 और टिहरी में 25 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। इन सभी संख्याओं को जोड़ दें तो कुल योग 135 बनता है। इससे भी एक ज्यादा यानी 136 कोरोना मरीज अकेले नैनीताल में सामने आ चुके हैं। इसका मतलब यह हुआ कि प्रदेश के दस जिलों से भी ज्यादा कोरोना मरीज अकेले नैनीताल में सामने आ चुके हैं।
बाकी बचे देहरादून में अब तक 74 मामले सामने आए हैं ते यूएस नगर में 50 कोरोना संक्रमितों को डिटेक्ट किया गया है। लॉक डाउन 4.0 के पहले ही दिन से जब प्रवासियों के घर वापसी की तमाम बाधाओं को समाप्त किया गया तब से अब तक नैनीताल में लगातार कोरोना धमाके हो रहे हैं। यह अलग बात है कि इन कोरोना संक्रमितों में स्थानीय लोगों की संख्या न के बराबर है। लगभग सभी लोग प्रवासी हैं जो मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, चैन्ने, जैसे हाट स्पाट्स से घर वापसी कर रहे हैं। संभवत: यही कारण है जो मरीजों के दोगुने होने का जो आंकड़ा एक समय पर 98 दिन तक आज लगभग चार दिन पर आ ठहरा है। आज प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या ने चार सौ का आंकड़ा भी छुआ है। कुछ ही दिन में सैकड़ों के अंदर चल रही यह संख्या कुलांचे मारते हुए आगे बढ़ रही है। यह भी चिंता का सबब है।

सीएनई मीडिया हाउस की घर बैठे जीतो प्रतियोगिता के चौथे सवाल को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://creativenewsexpress.com/ghar-baithe-jeeto-contest/
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments