ब्रेकिंग रुद्रपुर : बहन की इज्जत बचा रहे भाई की हत्या के मामले में हत्यारों को दस-दस वर्ष के कारावास की सजा, मुख्य आरोपी को तीस हजार जुर्माना भी लगाया

रुद्रपुर। घर में घुसकर युवती के साथ छेड़छाड़ तथा विरोध करने पर उसके भाई की निर्मम हत्या करने के मुख्य आरोपी को पॉक्सो न्यायाधीश विजयलक्ष्मी…

रुद्रपुर। घर में घुसकर युवती के साथ छेड़छाड़ तथा विरोध करने पर उसके भाई की निर्मम हत्या करने के मुख्य आरोपी को पॉक्सो न्यायाधीश विजयलक्ष्मी विहान ने 10 वर्ष के कठोर कारावास और 30000 रूपये जुर्माने की सजा सुनाई। जबकि उसके दो साथियों को 10-10 वर्ष के कठोर कारावास और 20000 रूपये जुर्माने की सजा सुनाई। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता विकास गुप्ता ने बताया कि थाना किच्छा के बंडिया भट्ठा निवासी जीतेंद्र ने करीब 6 साल पूर्व रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 26 दिसंबर 2014 को प्रेमपाल ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की थी

जिसको लेकर पंचायत हुई थी और पंचायत में प्रेमपाल द्वारा माफी मांगने पर राजीनामा हो गया था। इसके बावजूद प्रेमपाल अपनी आदत से बाज नहीं आया और 31 दिसंबर 2014 को उनके घर में घुसकर उनकी बहन के साथ छेड़छाड़ की। इसका विरोध किया तो हाथापाई हुई शोर मचाने पर लोगों को आते देख वह वहां से भाग गया। कुछ देर बाद ही प्रेमपाल पुत्र रामप्रसाद निवासी बंडिया भट्ठा अपने साथ भूपराम पुत्र हरी सिंह और मूलचन्द पुत्र खेमकरण को लेकर आया और उस पर हमला कर दिया।

भाई जितेन्द्र बीच बचाव करने पहुंचा तो उस पर जानलेवा हमला कर दिया और उसे खींचकर घर के बाहर ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने प्रेमपाल व भूपराम को 5 जनवरी 2015 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जबकि मूलचन्द को 9 मार्च 2015 को गिरफ्तार कर जेल भेजा। तीनों के खिलाफ पॉक्सो न्यायाधीश विजयलक्ष्मी विहान की कोर्ट में मुकदमा चला।

एडीजीसी विकास गुप्ता ने पैरवी करते हुए 18 गवाह पेश कर आरोप सिद्ध कर दिया। सुनवाई की कार्रवाई पूरी होने के बाद पॉक्सो न्यायाधीश ने मुख्य आरोपी प्रेमपाल को 10 वर्ष के कठोर कारावास और 30000 रूपये जुर्माने की सजा सुनाई। जबकि भूपराम व मूलचंद को 10 वर्ष के कठोर कारावास और 20000 रूपये के जुर्माने की सजा सुनाई। बाद में तीनों को जेल भेज दिया गया।

सोनी का बिगेस्ट इंडियन टीवी रिएलिटी शो में हुआ चयन

किच्छा : उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर पर लोगों की कोरोना जांच शुरू, लिए जा रहे 1050 रुपए

किच्छा : दोस्त की गैरमौजूदगी घर में घुसकर महिला से बलात्कार की कोशिश

मोटाहल्दू : 48 आईटीबीपी जवान व मोटाहल्दू, हल्दूचौड़, कठघरिया में चार कोरोना पाजिटिव, 98 की रिपोर्ट आनी शेष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *