👉 07 दुकानों से हुई पालीथिन जब्त, थूकने पर 04 लोगों को ठोका जुर्माना
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: यहां नगरपालिका ने एक बार फिर पॉलीथिन के प्रयोग करने तथा सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। औचक चेकिंग में 11 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4200 रुपये का हर्जाना वसूला है। 07 दुकानदारों से पॉलीथिन जब्त की गई। इस मुहिम से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
ईओ नगर पालिका हयात सिंह परिहार के नेतृत्व में पालिका कर्मियों ने बुधवार को नगर के विभिन्न स्थलों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई हुई। सात दुकानदारों से प्लास्टिक जप्त किया। उनसे 3500 रुपये का हर्जाना वसूला। इसी तरह 04 लोगों पर गंदगी करने एवं सार्वजनिक स्थान में थूकने पर कार्रवाई की। उनसे 700 रुपया वसूला। कुल 11 चालान कुल रुपया 4200 का अर्थदंड वसूला गया। टीम में कर निरीक्षक रणजीत नेगी, सफाई निरीक्षक रजत कुमार, नंदन सिंह चिलवाल, पीआरडी जवान मौजूद रहे।