Almora : पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने किया कड़कोटी की पुस्तकों का विमोचन

सेवानिवृत्त केंद्रीय कल्याण समिति की बैठक काठगोदाम टू अल्मोडा रेल लाइन बिछाने का कार्य तत्काल शुरू करने की मांग शहर की विभिन्न समस्याओं पर हुई…


  • सेवानिवृत्त केंद्रीय कल्याण समिति की बैठक
  • काठगोदाम टू अल्मोडा रेल लाइन बिछाने का कार्य तत्काल शुरू करने की मांग
  • शहर की विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

सेवानिवृत्त केंद्रीय कल्याण समिति, अल्मोड़ा की यहां पालिका सभागार में हुई बैठक में शासन से काठगोदाम से अल्मोड़ा तक रेल लाइन बिछाने का काम तत्काल शुरू करने की मांग की गई। साथ ही शहर के आम रास्तों से अतिक्रमण हटाने, पूरे शहर में ई रिक्शा का संचालन शुरू करने सहित विभिन्न मांगें प्रशासन के समक्ष रखी गईं। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह कड़ाकोटी द्वारा लिखित दो पुस्तकों का विमोचन पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने किया।


अध्यक्ष त्रिलोक सिंह कड़कोटी की अध्यक्षता में बैठक में वक्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अल्मोड़ा आगमन पर उनके द्वारा करी गई रेल लाइन निर्माण की घोषणा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि काठगोदाम से अल्मोड़ा तक रेल लाइन का विस्तार होना चाहिए। रेल लाइन के निर्माण से पर्यटन की दृष्टि से काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आजादी के इन 75 सालों में यदि काठगोदाम से अल्मोड़ा की ओर प्रतिवर्ष एक किमी भी रेल लाइन बिछी होती तो आज पूरे 75 किमी रेल लाइन का​ विस्तार हो चुका होता।

इस मौके पर पारित प्रस्ताव में शहर को बंदरों के आतंक से मुक्त करने, पूर्व में स्वीकृत सुरंग का निर्माण करने, पूरे नगर क्षेत्र में ई—रिक्शा का संचालन करने, गैस की होम डिलीवरी की व्यवस्था करने, शिखर के आगे बंद कलवट को खोलने, प्रतिवर्ष जल कर में 10 प्रतिशत वृद्धि पर रोक लगाने, पेयजल को हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर शुल्क मुक्त करने की मांग की गई। इस मौके पर त्रिलोक सिंह कड़कोटी द्वारा कोरोना काल के दौरान लिखी गइ पुस्तकें ‘मानस रस’ एवं ‘रोचक कथाएं’ का विमोचन भी पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी द्वारा किया गया।

बैठक में एएस कार्की, विनोद पंत, हरीश लाल, राजेंद्र प्रसाद, लक्ष्मीदत्त पांडे, रूप सिंह बिष्ट, गंगा सिंह फर्तयाल, एसएस वर्मा, एनसी पांडे, मनोहर सिंह नेगी, पीएस मेहरा, एसएस मेहता, एमबी साह, एचएस पालनी, पीसी पांडे, सीएस बिष्ट, आरपी जोशी, नवीन चंद्र जोशी, केके पांडे, आरके खुल्बे, कैलाश चंद्र तिवारी, गणेश सिंह, मेहश चंद्र आर्या, एचसी जोशी आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *