सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पूरा भरोसा दिलाया है कि अतिवृष्टि की आपदा से पहुंची क्षति पर हर संभव मदद की जाएगी। यह आश्वासन उन्होंने अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ क्षेत्र के सांसद अजय टम्टा को दिया है।
दरअसल, पिछले दिनों हुई भारी बरसात से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत व बागेश्वर में हुई क्षति के मामले सांसद अजय टम्टा ने आज देहरादून में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकता की और उन्हें बरसात से पहाड़ की स्थिति के बारे में अवगत कराया। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि लोगों के भवनों व कृषि भूमि के साथ ही मोटर मार्गों व पुलों को के पुनर्निर्माण के लिए अविलंब राहत राशि निर्गत किया जाए। श्री टम्टा ने बताया है कि इसके बाद मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की समस्याओं पर गम्भीरता से मंथन कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। साथ ही उक्त जिलों के ज़िलाधिकारियों को निर्देश दिए की आपदा पूर्व में तैयारी रखें।
नैनीताल : मंडलायुक्त ने अधिकारियों को जारी किये मानसून सीजन में मुख्यालय नही छोड़ने के सख्त आदेश
Corona Update : उत्तराखंड में तीन हजार से कम एक्टिव केस, आज मिले 163 नए मामले, 8 मरीजों की मौत
Breaking : परिवार सहित नैनीताल घूमने आये पूर्व आईएएस अधिकारी का आकस्मिक निधन, हार्ट अटैक की सम्भावना