Bageshwar News: मंडलसेरा के नागरिकों का आंदोलन यथावत, निर्णायक जंग का ऐलान

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरसड़क, पुल और पानी की निकासी की मांग को लेकर मंडलसेरा के नागरिकों का धरना 23वें दिन भी जारी रहा। उन्होंने कहा कि…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सड़क, पुल और पानी की निकासी की मांग को लेकर मंडलसेरा के नागरिकों का धरना 23वें दिन भी जारी रहा। उन्होंने कहा कि नगर की सबसे बड़ा वार्ड मंडलसेरा का उपेक्षा हो रही है। आंदोलनकारियों की सुध लेने शासन-प्रशासन को कोई नुमाइंदा तक नहीं आया है। उन्होंने कहा कि उनकी यह जंग निर्णायक साबित होगी।

सोमवार को जन जागृति मंच के अध्यक्ष प्रताप सिंह भंडारी के नेतृत्व में महिलाएं, पुरुष और बुजुर्ग धरने पर बैठे। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर मंडलसेरा के जीतनगर में अभी तक एक ईंट भी नहीं लग सकी है। रास्तों की हालत बेहद खराब है।

उनका कहना है कि बारिश का पानी रास्तों में भर जाता है। जिसके कारण बुजुर्गों को बाजार आदि स्थानों पर जाने में दिक्कत हो रही है। कई बुजुर्ग चोटिल भी हो गए हैं। महिलाएं भी रास्तों की हालत से परेशान हैं। संकरे रास्तों में जलभराव होने से स्कूली बच्चे भी रोज भीग रहे हैं। सड़क का निर्माण अधर में है और पुल कागजों में बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जीतनगर के लोगों की यह निर्णायक जंग है।

उन्होंने बताया है कि विधायक ने फोन पर वार्ता का आश्वासन दिया है। यदि सकरात्मक स्थिति नहीं बनती है तो वह आंदोलन की रणनीति बदलेंगे। इस मौके पर कैलाश चंद्र जोशी, नरेंद्र सिंह कोरंगा, शंकर सिंह कोरंगा, गणेश लाल वर्मा, भगवती देवी, भागुली देवी, नीलम रावत, बसंत बिष्ट, खीमुली देवी, बेबी कोरंगा, भारती कोरंगा, नीमा उपाध्याय, रमा साह, निर्मला गोस्वामी, बीएन टम्टा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *