Bageshwar News: वेलनेस सेंटरों में 41 सामुदायिक हेल्थ अधिकारी नियुक्त

—प्रशिक्षण पूरा, सीएमओं डा. सुनीता ने बांटे किटसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा ने कहा कि जिले की स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत करने के लिए…

—प्रशिक्षण पूरा, सीएमओं डा. सुनीता ने बांटे किट
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा ने कहा कि जिले की स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत करने के लिए 41 सामुदायिक हेल्थ अधिकारियों को प्रशिक्षण के उपरांत वैलनेस सेंटर्स में तैनाती दी गयी है। जिन्हें आधुनिक जांच सुविधाओं से युक्त किट भी दी जा चुकी है। जिससे ग्रामीणों को अब जांच के लिए भटकना नही पड़ेगा।

जिला चिकित्सालय सभागार में 15वें वित्त आयोग से वित्त पोषित कार्यक्रम के तहत कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया है। दो दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में 41 एसएचओ को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें स्पेशलिटी फार्मा के प्रशिक्षक डॉ. वैभव द्वारा एसएचओ को ब्लेड सैम्पलिंग, कोलेस्ट्रॉल, ईसीजी, मलेरिया जांच, शुंगर, ब्लड प्रेशर आदि जांच बारीकियों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सरकार बढ़ावा दे रही है। जिसमें वैलनेस सेंटर्स में कार्यरत एसएचओ की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए किसी भी मरीज की स्वास्थ्य जांच में लापरवाही ना हो इसके लिए तकनीकी जाँच का प्रशिक्षण रखा गया है। सभी एसएचओ पूरी जिम्मेदारी से वैलनेस सेंटर्स में पूरे मनोयोग से कार्य करें।

इस अवसर पर सीएमओ ने उन्हें जांच किट भी सौपे। प्रशिक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ हरीश पोखरिया, डॉ एस पी त्रिपाठी, अनूप काण्डपाल, गोकुल कठायत, हिमानी राय, ज्योति जोशी, रितु रावत, ख्याति शर्मा, नेहा बंगारी,अंकिता किरमोलिया, पल्लवी, गीता जोशी, प्रिया राणा, निर्मला कोहली, मनीषा, प्रियंका यादव, पंकज कुमार, महेन्द्र सिंह, रीतू रावत आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *