अल्मोड़ा : द्वाराहाट में सर्वाधिक बारिश, नैनीताल जनपद के इस रास्ते से गुजरने पर रोक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/नैनीताल
बीते रात से लगातार हो रही बारिश से संपूर्ण कुमाऊं व गढ़वाल मंडल में जन जीवन अस्त—व्यस्त हो गया है। रामनगर में पनौद व धनगढ़ी नाले के उफान पर आने से राष्ट्रीय राजमार्ग 309 बाधित हो गया है। अल्मोड़ा जनपद की यदि बात करें तो द्वाराहाट में सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड दर्ज किया गया है।
रामनगर में पुलिस व प्रशासन की टीम स्थिति पर नजर रखे है और इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को अन्य रास्तों से भेजा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग में गर्जिया के पास बरसाती नाले पूरे उफान पर आ चुके हैं। ऐसे में यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया है। पुलिस ने यहां से बरसाती नालों का उफान थमने तक नहीं गुजरने की सख्त हिदायत जारी कर दी है। इधर कुमाऊं व गढ़वाल के तमाम जनपदों से भी भारी बारिश की सूचना है।
अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में भी भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर मलबा आने की सूचना है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक मार्ग बाधित नहीं हुआ है। रूद्रप्रयाग, चमोली व उत्तरकाशी में भी बारिश का क्रम जारी है।
इधर जिला आपदा कंट्रोल रूप से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार, 18 अक्टूबर की प्रात: तक अल्मोडा में 31.50 एमएम, रानीखेत 34.2 एमएम, द्वाराहाट 71.0 एमएम, चौखुटिया 24.0 एमएम, सोमेश्वर 23.0, भिकियासैंण 31.0, जागेश्वर 39.0, ताकुला 39.0, शीतलाखेत 32.0, सल्ट 42.0, भैसियाछाना 40 वर्षा रिकार्ड की गई है। वहीं अल्मोड़ा में कोसी नदी का जल स्तर 1130.00 एमएम तथा रामगंगा नदी का 921.850 एमएम रिकार्ड किया गया है। फिलहाल अल्मोड़ा जनपद में समस्त मार्ग खुले हैं। कहीं पर भी भारी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।