Big News Almora: यहां 63 हजार रुपये की चरस के साथ पकड़ा नाबालिग

— सोमेश्वर में गांव का पहरेदार ही हुआ गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद अंतर्गत पुलिस ने 420 ग्राम चरस के साथ एक किशोर को संरक्षण में लिया है। जिसे जुबेनाइल कोर्ट के समक्ष पेश कर अगली कार्रवाई की गई। दूसरी ओर अन्य मामले में गांव का पहरेदार गिरफ्तार हो गया।
मामला थाना सल्ट का है। थानाध्यक्ष धीरेन्द्र पंत ने चेकिंग के दौरान मोटरसाईकिल संख्या UP 21-BB-8683 को रोक कर चेक किया, तो उसमें सवार एक विधि विवादित किशोर के कब्जे से 420 ग्राम चरस बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 63 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी किशोर को संरक्षण में ले लिया। जिसके बाद उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए जुबेनाइल कोर्ट के समक्ष किया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष धीरेन्द्र पंत समेत कांस्टेबल सुरेश चंद्र, भूपेंद्र पाल, मनमोहन सिंह व होमगार्ड मनोज शर्मा शामिल रहे।
गांव का पहरेदार गिरफ्तार
सोमेश्वर: सोमेश्वर थाना पुलिस ने ग्राम कांटली, सोमेश्वर के ग्राम प्रहरी प्रकाश चन्द्र काण्डपाल पुत्र गोवर्धन काण्डपाल को शराब के नशे में हुडदंग मचाने पर उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा—81 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर लिया और जरूरी कार्रवाई की गई। ग्राम प्रहरी ने अपने पद की गरिमा के विरूद्ध आचरण करने पर उसे इस पद से कार्यमुक्त करने की कार्यवाही की जा रही है।