Bageshwar News: सेवा और समर्पण के रूप में मनाया मोदी का जन्मदिन

-भाजपा कार्यालय में आयोजित किया गया कार्यक्रम-मोदी की लंबी उम्र की कामना करते हुए लगाए पौधसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा और समर्पण…

-भाजपा कार्यालय में आयोजित किया गया कार्यक्रम
-मोदी की लंबी उम्र की कामना करते हुए लगाए पौध
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा और समर्पण अभियान के रूप में मनाया गया। इस दौरान भाजपाइयों ने रुद्रांक्ष, तेजपत्ता, गुड़हल, आंवला, देवदार आदि प्रजाति के पौधों का रोपण भी किया। प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना की।

भाजपा कार्यालय मंडलसेरा में आयोजित जन्मदिन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी को बधाइयां दी गईं। सेवा और समर्पण अभियान का शुभारंभ करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को पूरे देश में सेवा और समर्पण अभियान के रूप में भाजपा मना रही है। कार्यक्रम संयोजक दयाल कांडपाल ने कहा कि मोदी जी का जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर उनके मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की तारीख सात अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। जिसके तहत जिले में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता की शपथ ली। कार्यालय के आसपास पौधों रोपण किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में राशन वितरण, वैक्सीनेशन सेंटरों में लोगों की मदद आदि कार्य किए गए। इस दौरान शेर सिंह गढ़िया, राजेंद्र परिहार, प्रकाश साह, रवि करायत आदि मौजूद थे। इधर, कपकोट, कांडा, गरुड़ आदि स्थानों पर भी भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *