विपक्ष ने उठाये थे सवाल, उन्हीं बोफोर्स तोपों ने तय की कागरिल विजय : सती

⏩ पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एड. केवल सती ने कारगिल वीरों को किया नमन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा पूर्व…

kevel sati

⏩ पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एड. केवल सती ने कारगिल वीरों को किया नमन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा पूर्व दर्ज़ा राज्य मंत्री एडवोकेट केवल सती ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए जांबाज देशभक्त सैनिकों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं। साथ ही यह भी कहा कि जिन बोफोर्स तोप के बारे में विपक्षियों ने उनकी क्षमता पर गलत बयान बाजी की थी, उन्हें तोपों ने पाकिस्तानी सेना को हिला कर रख दिया था।

मीडिया को जारी बयान में सती ने कहा कि कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने 83 दिन तक मुश्किल हालात में चले अत्यंत साहसिक सैन्य अभियान ने जनरल मुशर्रफ के गणित को पूर्णतः उलट दिया। कारगिल पाकिस्तान के दुस्साहस के रूप में जाना जाएगा। हमारी सेना ने खड़ी चढ़ाई पर भी सामने से आक्रमण किया जिससे हमारी सेना की बलिदानियों की भी संख्या बढ़ी। इस युद्ध में हमारे वीर सैनिक विक्रम बत्रा, जो युवाओं के आइकन बने, कैप्टन मनोज पाण्डेय, योगेन्द्र यादव जैसे बहुत से वीरों की एक प्रेरणा दायक श्रृंखला मिली, जिन्हें आज भी देश गर्व से याद करता है।

सती ने कहा कि कारगिल युद्ध में बोफोर्स तोपों व एयरफोर्स ने कमाल का काम किया, जबकि बोफोर्स तोप के बारे में विपक्षियों ने उनकी क्षमता पर गलत बयान बाजी की थी। कारगिल युद्ध में सबसे विश्वसनीय बोफोर्स तोप ही रही। सती ने कहा कि कारगिल युद्ध आसान नहीं था लेकिन हमारे सैनिकों के पराक्रम ने ही इसे पूर्ण किया जो हमारी सेना को महान बनाती है।

One Reply to “विपक्ष ने उठाये थे सवाल, उन्हीं बोफोर्स तोपों ने तय की कागरिल विजय : सती”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *