प्रेरणादायी: विधायक मनोज तिवारी ने शुरू की नई पहल

—अब माला व पुष्पगुच्छ की जगह सम्मान में देंगे पुस्तक—मंत्री चंदन राम दास को पुस्तक देकर मुहिम की शुरूसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी…

—अब माला व पुष्पगुच्छ की जगह सम्मान में देंगे पुस्तक
—मंत्री चंदन राम दास को पुस्तक देकर मुहिम की शुरू
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने निर्णय लिया है कि वह जिस किसी प्रतिष्ठित व सम्मानित व्यक्ति से मिलेंगे, तो भेंट में न तो माला पहनाएंगे और न ही पुष्पगुच्छ प्रदान करेंगे बल्कि इनकी जगह पुस्तक भेंट करेंगे। उन्होंने बताया कि समाज के विकास में पुस्तकों का अतुलनीय योगदान रहा है और इसी बात को समझते हुए उन्होंने ऐसी मुहिम चलाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में उन्होंने विगत दिवस अल्मोड़ा पहुंचे परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री चन्दन राम दास से मुलाकात कर उन्हें सम्मान स्वरूप पुस्तक भेंट की।

यह भी पढ़िए — स्वास्थ्य विशेष: मा​नसिक रूप से रहें स्वस्थ, इन विकारों को भगाएं दूर (जानिये पूरी बात)

विधायक श्री तिवारी ने कहा कि अब वे जब भी किसी माननीय, मंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक व नेता से मिलेंगे, तो पुष्पगुच्छ व माला के बजाय पुस्तक भेट करेंगे। उन्होंने सभी लोगों से भी यही अपेक्षा की कि अगर कोई व्यक्ति उनसे मिलने आता है और सम्मान में पुष्पगुच्छ या माला लेकर नहीं आए बल्कि सम्मान ही देना चाहे, तो पुस्तक भेंट करे। उनका मानना है कि ​इससे एक ओर बेवजह फूलों की बर्बादी रुकेगी, तो दूसरी ओर खर्च बचेगा, जबकि पुस्तक पीढ़ी दर पीढ़ी काम आएगी, क्योंकि पुस्तकें अनमोल खजाना होती हैं। उन्होंने इस पहल की शुरूआत गत दिवस तब की जब प्रदेश के परिवहन व समाज कल्याण मंत्री चन्दन राम दास अल्मोड़ा पहुंचे और श्री तिवारी ने उनसे मुलाकात करते हुए सम्मान स्वरूप पुस्तक भेंट की। उन्होंने कहा कि इससे नई पीढ़ी के बच्चों में पुस्तकों के प्रति रूझान भी बढ़ेगा और वह पुस्तकों का महत्व समझ पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *