✍️ चौघानपाटा स्थित कैंप कार्यालय में ली अधिकारियों की बैठक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहन सिंह महरा ने आज शनिवार को अपने कैंप कार्यालय चौघानपाटा में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र की बंद पड़ी नहरों को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए।
विभागीय अधिकारियों ने विधायक को अवगत कराया कि जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के धौलादेवी ब्लाक में 27 व लमगड़ा ब्लाक में 47 नहरें हैं। जिनमें आधी से अधिक नहरें बंद पड़ी हैं। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि कई नहरें लोक निर्माण विभाग की सड़कों के निर्माण के कारण क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। जिस पर विधायक महरा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में काश्तकार खेती कर रहे हैं, वहां तत्काल प्रभाव से बंद पड़ी नहरों को प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत कर उन्हें चालू कराया जाए, ताकि काश्तकारों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने जिला योजना के तहत नहरों की मरम्मत करने के निर्देश देते हुए शासन स्तर पर लंबित मामलों की सूची अविलंब उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस मौंके पर सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता प्रफुल्ल जोशी, अवर अभियंता एमके वर्मा, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी विनोद कुमार शर्मा से विधानसभा क्षेत्र में जंगली जानवरों द्वारा कृषि को पहुंचाए जा रहे नुकसान की जानकारी ली। उन्होंने विधानसभा के अंतर्गत कृषि के बचाव के लिए सोलर करंट वाले तारबाड़ के लिए चयनित 6 गांवों के कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की तथा चयनित गांवों में सोलर लाइट तारबाड़ के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।