किच्छा न्यूज: दस साल पहले किच्छा सीट को छोड़कर जाने वाले अब ललचाई नजर से देख रहे किच्छा के विकास को: शुक्ला
लालपुर। विधायक निधि के 2 लाख रुपए की लागत से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक नारायणपुर तिराहे पर लगे हाईमास्क लाईटों का क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने लोकार्पण किया। आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि किच्छा विधानसभा में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के उद्देश्य के साथ किच्छा विधानसभा क्षेत्र में लगातार नई-नई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। जिसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है।
कहा कि किच्छा की उपेक्षा करते हुए जो लोग 10 वर्ष पूर्व ही किच्छा छोड़ चले गए थे। अब उनकी भी निगाहे इस विधानसभा सीट पर टिकी हुई हैं। लेकिन जनता किसी के बहकावे में नहीं आने वाली है। ग्राम प्रधान दीपक मिश्रा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक नारायणपुर तिराहे पर हाईमास्क लाइट्स लगाने पर विधायक राजेश शुक्ला का आभार जताया। इस दौरान मुख्य रूप से राजेश तिवारी, नारायण पाठक, अमृतपाल सिंह, डीएन यादव, शशिकांत मिश्रा, सुदेश प्रताप सिंह, मारकंडे मिश्रा, लकी मिश्रा, अंकित पाठक, रजनीश कुमार, पूनम प्रजापति, बिट्टू भैया, गुरचरण सिंह, पंकज पांडे, राजा पाठक व आदेश मिश्रा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
लो कल्लो बात: एमबीए का छात्र गिरोह बनाकर कर रहा था शराब की तस्करी, एक दिन में कमाता नौ लाख रूपये