बागेश्वर ब्रेकिंग : पुलिस व एसओजी की बड़ी सफलता, एक किलो से ज्यादा चरस के साथ दबोचा पीडब्ल्यूडी का संविदा कर्मी

बागेश्वर। कोतवाली व एसओजी पुलिस की संयुक्त टीम ने एक किलो से ज्यादा चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से…

बागेश्वर। कोतवाली व एसओजी पुलिस की संयुक्त टीम ने एक किलो से ज्यादा चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से बरामद चरस की अनुमानित कीमत एक लाख बीस हजार बताई जा रही है।गिरफ्तार किया गया आरोपी पीडब्ल्यूडी में संविदा पर कार्य करता है। वह अपने पिता की जगह नौकरी पर लगा है।
पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने यहां आयोजित एक पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि कल कोतवाली और एसओजी पुलिस संयुक्त अभियान के तहत अमसरकोट रोड़, सेंट जोजफ स्कूल तिराहे के पास एक व्यक्ति को कपकोट के झोपड़ा निवासी 42 वर्षीय हरिओम सिंह कोरंगा पुत्र आन सिंह कोरंगा को पकड़ा उसकी सीओ की उपस्थिति में उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक किलो 192.6 ग्राम चरस बरामद हुई। उसने पूछताछ में बताया कि वह झोपड़ा गांव के ग्रामीणों से अलग अलग चरस खरीदी।
बागेश्वर ब्रेकिंग : कपकोट बीएसएनएल के संविदा कर्मी की सड़क हादसे में मौत, सड़क पर आए बंदर को बचाने के चक्कर में रपटी बाइक
उसने बताया कि जहां स्वयं एसपी ने जाकर कुछ दिन पहले भांग की खेती नष्ट की थी उसने उस गांव में भांग के बचे हुए पेड़ों के पत्तों से भी चरस तैयार की और एक किलो से ज्यादा चरस लेकर बागेश्वर आ गया। यहां वह इस चरस को फुटकर में बेचने का काम कर रहा था। उसका कहना है कि इस चरस को बेचकर वह अपना दीपावली का खर्चा निकालने का प्रयास कर रहा था। उसके पास से बरामद चरस की कीमत एक लाचा बीस हजार के आसपास बताई जा रही है।
पुलिस की टीम में एसओजी के एसआई दीपक बिष्ट, कोतवाली बागेश्वर के एसआई कृष्ण गिरी,एसओजी के जवान राजेश भट्ट, नरेंद्र गोस्वामी, कोतवाली बागेश्वर के जवान तारा भाकुनी और एसओजी के चालक आरक्षी राजेंद्र कुमार आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *