Mission 2024: मुख्यमंत्री Yogi ने विपक्ष पर किया हमला, कहा – पहले देश की हालत खराब थी, अब PM Modi ने तस्वीर बदल दी

मुख्यमंत्री Yogi Adityanath आज शुक्रवार को बिजनौर दौरे पर हैं। बिजनौर के जेवीएम बैंक्वेट हॉल में प्रबुद्ध लोगों को संबोधित करते हुए CM Yogi ने…

Mission 2024: मुख्यमंत्री Yogi ने विपक्ष पर किया हमला, कहा - पहले देश की हालत खराब थी, अब PM Modi ने तस्वीर बदल दी

मुख्यमंत्री Yogi Adityanath आज शुक्रवार को बिजनौर दौरे पर हैं। बिजनौर के जेवीएम बैंक्वेट हॉल में प्रबुद्ध लोगों को संबोधित करते हुए CM Yogi ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने प्रबुद्ध लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बिजनौर लोकसभा से RLD प्रत्याशी चंदन चौहान और नगीना सुरक्षित सीट से प्रत्याशी ओम कुमार को वोट देने की अपील करता हूं. मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने महात्मा विदुर की धरती को नमन करते हुए कहा कि इस बार जीत का चंदन निश्चित रूप से बिजनौर लोकसभा प्रत्याशी चंदन चौहान के सिर पर सजना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ओम कुमार नहटौर से हमारे विधायक हैं. ओम कुमार जो नगीना लोकसभा सीट से लोकसभा उम्मीदवार हैं. वे लगातार जनता के बीच मौजूद हैं और आप उन्हें वोट देकर जिताने का काम करें. अभी नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पहले चरण में हम प्रबुद्ध लोगों के बीच जा रहे हैं. हम प्रबुद्ध लोगों के बीच जाने के साथ-साथ युवाओं और जन सभाओं में भी जायेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता प्रबुद्ध लोगों की बातों पर भरोसा करती है. इसलिए, सबसे पहला काम जो हमने किया वह था प्रबुद्ध लोगों से आशीर्वाद लेना। लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मैं बिजनौर को देखता हूं तो मुझे लगता है कि बिजनौर के साथ जो न्याय होना चाहिए था, वह अभी तक नहीं हुआ है। पहले लोगों को लगा कि मुख्यमंत्री दोबारा यहां नहीं आएंगे, फिर भी मैं दोबारा यहां आया. यहां विदुर कुटी के दर्शन किए और मंदिर के भी दर्शन किए।

CM Yogi ने कहा कि बिजनौर जिले में मैंने देखा है कि बहुत कम संभावनाएं हैं जिससे यहां के लोगों का भला हो सके. हमारे जन प्रतिनिधि जो भी प्रस्ताव लेकर आए, हमने उस पर काम किया। जब हमसे मेडिकल कॉलेज की मांग की गई तो हमने तुरंत यहां मेडिकल कॉलेज उपलब्ध कराने का काम किया। बिजनोर सिर्फ बिजनोर नहीं है, बल्कि बिजनोर इतिहास की भूमि है।

उन्होंने कहा कि महात्मा विदुर उनकी अग्रिम पंक्ति के साधु-संतों की परंपरा में आते हैं, जिन्होंने सच बोलने की प्रवृत्ति दिखाई थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसीलिए मैंने इस मेडिकल कॉलेज का नाम महात्मा विदुर के नाम पर रखा और यह मेडिकल कॉलेज अब बनकर तैयार है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि आपके यहां पहले चरण का मतदान है. पहले स्वयं मतदान करें और फिर अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करें। अगर आपका वोट सही जगह जाएगा तो बिजनौर का विकास नहीं रुकेगा।

कहा कि अगर आपका वोट सही दिशा में गया तो आपको महात्मा विदुर जैसा मेडिकल कॉलेज मिला। मुख्यमंत्री Yogi ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को पहले ही भारत रत्न मिल जाना चाहिए था, लेकिन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पहली बार इस सरकार ने चौधरी चरण सिंह के सम्मान में किसान नेता को भारत रत्न देने का काम किया है. मैं इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री Narendra Modi को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया में भारत की छवि बहुत खराब है. यहां विकास रुक गया था और भ्रष्टाचार फैला हुआ था. 2014 के बाद देश की सीमाएं सुरक्षित हो गई हैं। कश्मीर में धारा 370 खत्म कर दी गई और अब देश में निशान के साथ संविधान भी बन गया है। अयोध्या में आस्था का सम्मान किया गया. जब जनता का वोट सही हाथों में जाता है, तभी जनता को सम्मान मिलता है। आज किसानों को धान की कीमत MSP से अधिक मिल रही है। आपने Congress और BJP समेत सभी पार्टियों के लोगों का कार्यकाल देखा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *