रानीखेत से मुरादाबाद चरस की सप्लाई, खैरना पुलिस ने 600 ग्राम के साथ दबोचा

खैरना समाचार | चौकी खैरना पुलिस व ANTF टीम ने चेकिंग के दौरान 600 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, मुरादाबाद…

रानीखेत से मुरादाबाद चरस की सप्लाई, खैरना पुलिस ने 600 ग्राम के साथ दबोचा

खैरना समाचार | चौकी खैरना पुलिस व ANTF टीम ने चेकिंग के दौरान 600 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, मुरादाबाद का यह व्यक्ति रानीखेत से चरस लेकर मुरादाबाद को जा रहा था।

चौकी प्रभारी खैरना उप निरीक्षक दिलीप कुमार के नेतृत्व में चौकी पुलिस कर्मियों के साथ खैरना क्षेत्र अंतर्गत रानीखेत पुल के पास रोज की तरह चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रानीखेत की ओर से एक बाइक सवार चरस की खेप लेकर मुरादाबाद को जा रहा है जिस पर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग और अधिक सघनता के साथ शुरू कर दी

इस दौरान रानीखेत की ओर से आ रही एक बिना नंबर प्लेट हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के संदिग्ध प्रतीत होने पर उसे रुकवाकर चेक किया गया तो वाहन चालक सोमपाल निवासी ग्राम खबड़िया भूड़ा थाना मुंडा पांडे मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के पास से कुल 600 ग्राम चरस बरामद हुई। उसे मौके से गिरफ्तार करते हुए कोतवाली भवाली में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि चरस की खेप रानीखेत से लेकर मुरादाबाद को जा रहा था। चरस तस्कर रानीखेत में जिस व्यक्ति से चरस खरीदकर ला रहा था उसके विरुद्ध भी पुलिस की तफ्तीस जारी है।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिलीप कुमार चौकी प्रभारी खैरना भवाली, आरक्षी जगदीश धामी चौकी खैरना, आरक्षी सोनू सिंह ANTF (एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स) टीम, आरक्षी राजेंद्र जोशी ANTF, आरक्षी अमनदीप सिंह ANTF शामिल रहे। चरस की बड़ी मात्रा बरामद करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु एसएसपी पंकज भट्ट ने आधिकारिक 2500 रुपए के पुरस्कार की घोषणा की है।

उत्तराखंड : लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट सख्त, दिया अंतिम मौका – Click Now
कढ़ाई में इस तरह बनायें स्वादिष्ट वेज पुलाव Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *