नाबालिग का रुकवाया ब्याह, 18 की होने पर ही शादी की दिलाई शपथ
वन स्टॉप सेंटर (OSC) की कार्रवाई

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। वन स्टॉप सेंटर (OSC) ने एक नाबालिग पुत्री का विवाह रोक दिया है। उसके स्वजन को समझाया तथा कानून के बारे में जानकारी दी। पुत्री को 18 वर्ष पूरे होने के बाद ही उसकी शादी करने की शपथ दिलाई।
शुक्रवार को महिला, चाइल्ड हेल्पलाइन तथ वन स्टॉप सेंटर ने संयुक्त रूप से एक नाबालिग का विवाह रोका। वन स्टाप सेंटर के षष्टी कांडपाल ने बताया कि बाल विवाह की तैयारी पूरी कर ली गई थी। बालिका की उम्र कम थी, लेकिन उसका विवाह 25 अप्रैल को तय था। जिसकी टीम को भनक लगी।
टीम ने बालिका तथा उसके माता-पिता की काउंसलिग की। बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी। उन्हें प्रोबेशन कार्यालय नीलेश्वर में बाल विवाह रोकने की शपथ दिलाई गई। प्रभारी एएचटीयू उपनिरीक्षक मीना रावत ने स्थानीय लोगों को बाल विवाह, बाल अपराध, महिला सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षा वृत्ति, मानव तस्करी, साइबर क्राइम आदि की जानकारी भी दी।