सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर/अल्मोड़ा
भाजपा मजखाली मंडल अध्यक्ष बिशन सिंह कनवाल के अनुरोध एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्या के निर्देश पर 12 जून को मजखाली में कोविड वैक्सीनेशन व रक्तदान शिविर लगेगा। अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार शाम सोमेश्वर अपने आवास पर पहुंच चुकी हैं। शनिवार को विभिन्न गांवों के भ्रमण का कार्यक्रम तय हो गया है।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्या के निजी सचिव ने बताया कि भाजपा मजखाली मंडल अध्यक्ष बिशन सिंह कनवाल ने मंत्री से मण्डल मजखाली क्षेत्र के आसपास के गाॅवों के 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का कोविड के प्रथम वैक्सीनेशन के लिए और क्षेत्र में रक्तदान शिविर लगाने के लिए अनुरोध किया है। इस पर मंत्री द्वारा कोविड के दृष्टिगत जनहित में 12 जून को पूर्वाह्न 11 बजे से राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय मजखाली में कोविड वैक्सीनेशन एवं रक्तदान कैम्प आयोजित करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिशा—निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इसमें समस्त कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
इधर भाजपा सोमेश्वर मंडल के अध्यक्ष खड़क सिंह नेगी ने बताया है कि मजखाली में प्रस्तावित कैंप में राज्यमंत्री रेखा आर्या प्रतिभाग करेंगी। इस कारण मंत्री के 12 जून को प्रस्तावित स्थानीय कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कि मंत्री शनिवार को प्रात: 10 बजे खेल मैदान में पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी और इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा के टोटासिलिंग, सूपाकोट, मेहरागांव, बजेली, बैगनिया, ढुमड़गांव, डिगरा आदि गांवों में भ्रमण कर जनसमस्याएं सुनेंगी और समस्याओं के संबंध में कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगी।
गजब : यहां पांच मिनट में शख्स को दी गई वैक्सीन की दोनों डोज, जांच के आदेश
अल्मोड़ा ब्रेकिंग : कोरोना से फिलहाल छुटकारा नही, आज मिले 23 नए केस
उत्तराखंड में 3242 मरीजों ने जीती जंग, 388 नए मामले और 15 की मौत
Almora Breaking : खाई में गिरी बोलेरो, 6 साल की बच्ची सहित दो की मौत
बिग ब्रेकिंग, बिंदुखत्ता : वाटर पार्क में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने किया मामला दर्ज