मोटाहल्दू ब्रेकिंग : सिडकुल की कृपा फार्मा कम्पनी में घुसा तेंदुआ, कर्मचारियों में हड़कंप

मोटाहल्दू। जंगली जानवरों के आबादी वाले क्षेत्र में दस्तक देने से ग्रामीण अब अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। जंगल से सटे हुए…

मोटाहल्दू। जंगली जानवरों के आबादी वाले क्षेत्र में दस्तक देने से ग्रामीण अब अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। जंगल से सटे हुए क्षेत्रों में हाथियों का प्रतिदिन आतंक है तो वहीं आबादी वाले क्षेत्रों में तेंदुआ व सुअर जैसे जंगली जानवरों का दिखना चिंता का विषय बन रहा है। आज राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे हुए पाडलीपुर गांव में महावीर औद्योगिक आस्थान मिनी सिडकुल स्थिति कृपा फार्म कंपनी में तेंदुए के होने की खबर से हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी के परिसर में एक महिला मवेशियों के लिए घास काट रही थी इस दौरान झाड़ियों के बीच तेंदुआ देखा गया। तेंदुए के परिसर में होने की सूचना उक्त महिला ने कंपनी में कार्य कर रहे कर्मचारियों को दी। जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी।
मौके पर पहुंचे वन विभाग के वन दरोगा आनंद बल्लभ पंत व कुंदन सिंह अधिकारी ने आस पास की झाड़ियों में तेंदुए को ढूढने के काफी प्रयास किया। लेकिन अधिक झाड़ी होने के कारण उसका पता नहीं चल पाया, उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में तेंदुआ दोबारा दिखता है तो सीसीटीवी कैमरे से इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। तेंदुए देखे जाने की खबर पर भी वन विभाग की टीम खाली हाथ ही पहुंच गई। यदि टीम को वह दिख जाता तो क्या होता यह किसी ने नहीं सोचा।
कंपनी के बीचो-बीच तेंदुआ दिखने से वहां कार्य कर रहे कर्मचारी काफी डरे हुए हैं। उन्होंने वन विभाग से मांग की तत्काल झाड़ियों में सर्च ऑपरेशन चलाकर तेंदुए को पकड़ा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *