Bageshwar News: सड़क के आधे—अधूरे काम से चढ़ा पारा, तो जिला मुख्यालय पर धमके ग्रामीण

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरविकासखण्ड के चचई के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय परिसर में पहुंचकर प्रदर्शन किया। दरअसल, वर्ष 2016 से एससीपी के तहत सड़क…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
विकासखण्ड के चचई के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय परिसर में पहुंचकर प्रदर्शन किया। दरअसल, वर्ष 2016 से एससीपी के तहत सड़क का निर्माण शुरू हुआ। जिसमें पुलों का निर्माण भी होना था, लेकिन अभी यह नहीं हो सका। जिससे सड़क सुविधा का लाभ ग्रामीण नहीं उठा पा रहे। यही उनके गुस्से की वजह है। उन्होंने चुनाव से पूर्व मांगों का निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

ग्रामीणों ने कहा कि चचई गांव के लिए पांच किमी सड़क स्वीकृत है और पांच किमी तक प्रथम चरण का कार्य भी अधूरा है। पुल का निर्माण नहीं होने से सड़क सुचारू नहीं हो पा रही है। विगत पांच साल से वह लगातार जिला प्रशासन से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। सड़क कटने से पैदल रास्ता, पानी के स्रोत और कृषि योग्य भूमि भी तहस-नहस हो गई है। ग्रामीण सात किमी पैदल चलने को मजबूर हैं। गर्भवती महिलाओं, स्कूली बच्चों को सबसे अधिक दिक्कतें हो रही हैं।

ग्रामीणों ने कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह आंदोलन तेज करेंगे। इस दौरान भुवन जोशी, दीवान राम, केदार राम, सुरेश लाल, भीम कुमार, प्रकाश चंद्र, दिनेश चंद्र, कुंदन राम आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *