नारायण सिंह रावत
सितारगंज। सिडकुल रोड की जर्जर हालत में सुधार होता नहीं दिख रहा है। इससे नाराज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों में बैठक की। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि अगर सड़क नहीं बनी तो व्यापारी भी सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। मंगलवार को सिसौना व्यापार मंडल अध्यक्ष हरेंद्र सिंह कि अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सिडकुल रोड की जर्जर हालत को लेकर लोक निर्माण विभाग गंभीर नहीं है।
इसके लिए आए दिन आंदोलन हो रहा है, लेकिन अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। चेतावनी दी अगर जल्द मार्ग का निर्माण नहीं शुरू किया गया तो व्यापारी लोगों के साथ सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। इस मौके पर महामंत्री रामकुमार, कोषाध्यक्ष जीत सिंह कांबोज, मुकेश सनवाल, प्रकाश पंत, रमेश वरुण व राजेश राणा मौजूद रहे।
सितारगंज : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर केबल ऑपरेटर की मौत, केबल लगाने के लिए खंभे पर चढ़ा था