हल्द्वानी में एटीएम लूट का प्रयास

हल्द्वानी| मुखानी में रविवार रात को केनेरा बैंक के एटीएम को तोड़ कैश चुराने का प्रयास किया गया। कैश चेस्ट न टूटने पर चोर कामयाब…

हल्द्वानी| मुखानी में रविवार रात को केनेरा बैंक के एटीएम को तोड़ कैश चुराने का प्रयास किया गया। कैश चेस्ट न टूटने पर चोर कामयाब नहीं हो सके। सोमवार सुबह एटीएम टूटा होने की सूचना मिलने के बाद ब्रांच मैनेजर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि मुखानी में कैनरा बैंक के जिस एटीएम में घटना का अंजाम देने की कोशिश की जा रही थी, उसमें रविवार रात को गार्ड नहीं था। इसका फायदा उठाकर हेलमेट पहने चोर एटीएम में रविवार रात करीब 8:30 बजे घुसा था। उसने बिना किसी खौफ के एटीएम के लॉकर के बाहरी हिस्से को तोड़ दिया, लेकिन कैश चेस्ट को तोड़ने में वह कामयाब नहीं हो पाया। करीब एक घंटे बाद वह वहां से फरार हो गया। चोरी के प्रयास की घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

चोर के हेलमेट पहने होने से उनकी पहचान नहीं हो पाई। सोमवार सुबह गार्ड ने एटीएम से कैश चोरी के प्रयास की सूचना कैनरा बैंक के मैनेजर राजीव कांडपाल को दी। उसके बाद उन्होंने 100 नंबर पर फोन करके घटना की जानकारी पुलिस को दी। मामले की जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों को दे दी है। एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। चोर एटीएम में एक घंटे तक रहा है। बताया कि जल्द खुलासा कर लिया जाएगा।

इधर बैंक मैनेजर ने बताया कि एटीएम में हर रोज सुबह 6 से रात 10 और रात 10 से सुबह 6 बजे तक एक-एक गार्ड की ड्यूटी रहती है। गार्ड की मां का निधन हुआ है, जिसके चलते उसे घर जाना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *