हल्द्वानी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज जिला महामंत्री हेमंत साहू के नेतृत्व में हल्द्वानी शहर में बढते स्मैक के कारोबार पर रोक लगाए जाने व यातायात व्यवस्था में सुधार करने की मांग को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर ठोस कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहां हल्द्वानी शहर में जगह-जगह स्मैक का कारोबार खूब फल-फूल रहा है जिस वजह से युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है। ज्ञापन में अतिक्रमण से निजात दिलाने की मांग करते हुए कहा कि खराब यातायात व्यवस्था की वजह से हल्द्वानी वासियों समेत कुमाऊं के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है ज्ञापन में मांग की गई है तत्काल गंभीरता से समस्याओं के निदान हेतु ठोस कदम उठाये जाए।
समाजिक कार्यकर्ता ह्रदेश कुमार आर्या ने कहां चौफला चौराहे में कर्मचारियों की स्थायी तौर नियुक्ति की जाये तकि नशे चोरी अपराध की घटनाये रोकी जा सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जल्द दोनों समस्याओं के समाधान के लिये ठोस कार्यवाही का भरोसा दिया है।
ज्ञापन सौंपने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता हृदेश कुमार आर्या, सरफराज अहमद, संदीप भसोड़ा, जीत सिंह, सचिन राठौर, पंकज कश्यप, किरण माहेश्वरी, दीपा खत्री, साहिल, राज कुमार, संजू, रोहित मोरिया, संजय कुमार, संजू, फरमान अली, राजू मक्खन, गौरव कुमार समेत तमाम लोग थे।