अल्मोड़ा: शिक्षण संस्थान खोलने में जल्दबाजी नहीं होः बिट्टू, सीएम को भेजा ज्ञापन

अल्मोड़ा। पूर्व राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर कोरोना संक्रमणकाल को देखते हुए उत्तराखंड में 20 जुलाई से शिक्षण संस्थान नहीं…

अल्मोड़ा। पूर्व राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर कोरोना संक्रमणकाल को देखते हुए उत्तराखंड में 20 जुलाई से शिक्षण संस्थान नहीं खोले जाने का अनुरोध किया है। यह ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया। उन्होंने ज्ञापन में अवगत कराया है कि गृह मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार अनलाॅक-1 के द्वितीय चरण में माह जुलाई से शैक्षणिक संस्थानों को खोला जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना के केस दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, जो पूरे उत्तराखंड के लिए गंभीर चिंता का विषय है। ऐसे में बच्चों के माता-पिता भी शिक्षण संस्थान खोले जाने के पक्ष में नहीं हैं। श्री कर्नाटक ने आशंका जताई कि यदि 20 जुलाई से शिक्षण संस्थान खोले गए, तो छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-कर्मचारी भी संक्रमित हो सकते हैं। उन्होंने इस संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *