सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ने, जांच केंद्र सीमित होने तथा जांच रिपोर्ट में विलंब होने पर चिंता प्रकट की है। इसी मामले पर उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर तत्काल कोरोना के जांच केन्द्र बढ़ाने व राज्य के शत-प्रतिशत नागरिकों की कोरोना जांच कराने की मांग की है। इस ज्ञापन में आधा दर्जन मांगें शामिल हैं।
कर्नाटक ने ज्ञापन में कहा है कि वैज्ञानिकों/चिकित्सकों का मानना है कि आरटीपीसीआर ही एकमात्र जांच है, जो कोरोना का सही तरीके से पकड़ पा रहा है, लेकिन प्रदेश में सीमित जांच केंद्र होने से सभी की यह जांच नहीं हो पा रही है और आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट आने में काफी समय लग रहा है। ज्ञापन में निम्न मांगों पर जनहित में तत्काल कार्यवाही की मांग की है।
ज्ञापन में ये मांगें हैं शामिल
1-कोविड जांच केन्द्रों की संख्या बढ़ायी जाय।
2-जांच करने वाले चिकित्सकों/माईक्रो-बॉयलाजिस्ट के पद सृजित कर तत्काल नियुक्ति की जाए।
3-जांच रिपोर्टों को कम से कम समय में सम्भावित संक्रमितों तक पहुंचाया जाए।
4-कोरोना जांच की रिपोर्ट आने तक संबंधित व्यक्तियों को सख्ती से घर में आइसोलेट किया जाए और उनकी निगरानी की पुख्ता व्यवस्था हो।
5-अन्य टैस्टों को रोककर केवल आरटीपीसीआर टैस्ट को वरीयता दी जाय।
6-बाहर से आने वाले प्रवासी नागरिकों के आरटीपीसीआर टेस्ट बार्डर या चैक पोस्टो में कराई जाएं और जांच आने तक वहीं पर उनके आइसोलेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।