Bageshwar Breaking: यहां ब्रेकरी में रात भीषण अग्निकांड, लाखों का नुकसान

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरपुलिस क्षेत्र के अंतर्गत कांडा पड़ाव स्थित एक ब्रेकरी में गुरुवार की रात आग लग गई। इस अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत कांडा पड़ाव स्थित एक ब्रेकरी में गुरुवार की रात आग लग गई। इस अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। सूचना के बाद तहसीलदार समेत राजस्व उपनिरीक्षकों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और अपनी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दी है।

ब्रेकरी स्वामी त्रिभुवन माजिला ने बताया कि गुरुवार की रात आठ बजे वह ब्रेकरी बंद कर अपने गांव धराड़ी आ गया। शुक्रवार की सुबह जब ब्रेकरी में कारीगर गया तो वहां धुआं निकल रहा था। उसने घटना की सूचना उन्हें दी। अंदर खोलकर देखा तो सभी सामान जलकर राख हो गया था। अग्निकांडा में डीप फ्रिज के अलावा कई महत्वपूर्ण उपकरण जल गए हैं। उन्हें लाखों का नुकसान हो गया है। सूचना के बाद बजीना, खातीगांव, पतौंजा क्षेत्र के तीन राजस्व उपनिरीक्षकों ने दुकान में लगी आग की घटना का मौका मुआयना किया।

राजस्व उपनिरीक्षक बजीना किशोर कांडपाल ने बताया कि दुकानदार को लगभग छह से आठ लाख तक का नुक़सान हुआ है। बाद में तहसीलदार महेश चंद्र तिवारी ने भी मौका मुआयना किया। पीड़ित से बात की और ढांढस बंधाया। व्यापार मंडल अध्यक्ष धीरज ने शासन प्रशासन से पीड़ित को हर संभव मदद की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *