छत्रपति संभाजीनगर | महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर से दुःखद खबर सामने आ रही है, यहां वालुज औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार देर रात हाथ के दस्ताने बनाने वाली कंपनी की इकाई में भीषण आग लगने से 6 श्रमिकों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री में आग रात करीब सवा दो बजे लगी, गर्म भाप से वहां सो रहे कुछ कर्मचारी जाग गए और वे अपनी जान बचाने के लिए भागे। कंपनी के निकास बिंदु पर आग लगने के कारण कुछ श्रमिक पेड़ का सहारा लेकर सुरक्षित निकलने सफल रहे। पंद्रह कर्मचारियों को हालांकि बचा लिया गया है।
बंद फैक्ट्री परिसर में सो रहे श्रमिकों ने आग लगने की सूचना दी। रविवार सुबह आग लगने की सूचना मिलने के बाद 6 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि आग बुझाने का काम अभी भी जारी है और आग लगने की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
अग्निशमन विभाग के आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘हमारे अधिकारी फैक्ट्री में प्रवेश कर गए है और 6 श्रमिकों के शव बरामद कर लिए गए हैं।’ उधर, जीएमसीएच सूत्रों के मुताबिक, छह जख्मी लोगों को सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) ने लाया गया था, जिन्हें मृत घोषित कर दिया है।
सूत्रों ने बताया कि अधिकांश श्रमिक बिहार के निवासी हैं और मृतकों की पहचान मुस्ताक शेख (65), कौशर शेख (32), इकबाल शेख (18), काकनजी (55), रियाजभाई (32), और मार्गस शेख (33) के रूप में हुई है।