Bageshwar News: मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद कई साल गुजरे, मगर नहीं बनी सड़क, गुस्साए ग्रामीणों ने अब दी आंदोलन की धमकी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
वर्ष 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने रिखाड़ी गांव को सड़क से मिलाने के लिए पांच किमी सड़क की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक सड़क निर्माण के लिए किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो सकी है। ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने सड़क नहीं बनने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
बुधवार को पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण के नेतृत्व में ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 यानी सात वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा अभी तक अधूरी है। रिखाड़ी गांव को पांच किमी सड़क नहीं बन सकी है। यह सड़क रिखाड़ी-मड़गोपेश्वर के नाम से स्वीकृत की गई थी। उन्होंने कहा कि सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों को कई किमी पैदल चलना पड़ रहा है। गर्भवती महिलाएं, वृद्ध और बच्चों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि सड़क का निर्माण जल्द से जल्द नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान भुवन चंद्र पंत, गोकुल सिंह धपोला, महेश चंद्र पंत, धीरेंद्र कुमार पंत, पवन कुमार पंत नंद राम, मोहन चंद्र पंत आदि मौजूद थे।