सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नंदादेवी मंदिर कोर कमेटी की बैठक में नई कार्यकारिणी कमेटी का गठन कर लिया गया है। चर्चा उपरांत कमेटी की नई कार्यकारिणी के लिए मनोज वर्मा अध्यक्ष व मनोज सनवाल सचिव बने हैं।
कमेटी में उक्त के अलावा नरेंद्र वर्मा ‘मुन्ना’ व्यवस्थपक, तारा चन्द्र जोशी उपाध्यक्ष, हरीश बिष्ट कोषाध्यक्ष चुने गए हैं। इनके अलावा धन सिंह मेहता व केसी सिंह बाबा संरक्षक तथा अर्जुन बिष्ट व रवि गोयल आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं। बैठक में किशन गुरूरानी, जीवन गुप्ता, ललित पंत प्रमोद आदि मौजूद रहे।