▶️ डीएम ने जागेश्वर पहुंच श्रावणी मेले की तैयारियों की समीक्षा की
▶️ अराजकता व मनमानी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में आगामी 16 जुलाई से लगने वाले श्रावणी मेले की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इन्हीं तैयारियों की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी एवं जागेश्वर मंदिर समिति की अध्यक्ष वंदना सिंह ने टीआरसी परिसर जागेश्वर में बैठक आहूत की। जिसमें उन्होंने मेले के दौरान कानून—व्यवस्था दुरुस्त रखने तथा अराजक तत्वों व मनमानी करने वाले टैक्सी चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीएम ने यथासमय मेले की सभी तैयारियां पुख्ता करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में डीएम ने कहा कि मेले के दौरान स्थानीय उत्पादों के भी स्टॉल लगाएं जाएं, ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालु क्षेत्र की शिल्प कला, काष्ठ शिल्प, एपण कला, धातु शिल्प इत्यादि विविधताओं से परिचित हो सकें। उन्होंने कहा सम्पूर्ण मेला अवधि में स्वच्छता का ध्यान रखा जाए। पर्याप्त मात्रा में मोबाइल टॉयलेट एवं कचरे का निस्तारण करने के निर्देश दिए। जलापूर्ति, बिजली आपूर्ति, तथा चिकित्सा व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए तथा इस अवधि में लगातार चिकित्सक की तैनाती के निर्देश दिए। क्षेत्र में लगातार फॉगिंग, सेनिटाइजेशन करने की बात कही। खाद्य विभाग एवं आबकारी विभाग को लगातार सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि होटल ढाबों एवं अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता में कमी न हो।
श्रावणी मेले के दिन ही हरेला पर्व भी मनाया जाना है। इसके लिए जिलाधिकारी ने जागेश्वर क्षेत्र में वृक्षारोपण का बड़ा आयोजन करने के लिए तैयारियों हेतु निर्देश दिए। उन्होंने अरतोला से जागेश्वर तक सड़क किनारे दोनों ओर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए शिक्षा विभाग तथा वन विभाग को निर्देशित किया। मेले के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री के आगमन की संभावनाओं के मद्देनजर उन्होंने संबंधितों को निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र में हुए कार्यों का शिलान्यास एवं प्रस्तावित कार्यों की घोषणाओं के लिए तैयारियां कर ली जाएं। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, जागेश्वर मंदिर समिति की प्रबंधक ज्योत्सना पंत, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान, मंदिर पुजारीगण, संबंधित अधिकारी समेत अन्य मौजूद रहे।