बागेश्वर : गरूड़ बैजनाथ में महाराज ने किया सिंचाई एवं पर्यटन विभाग की 30 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण

बागेश्वर। राज्य में सहासिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्रदेश के सभी 13 जनपदों में बेस्ट नये गंतव्य स्थल विकसित किये जाने की योजना…

बागेश्वर। राज्य में सहासिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्रदेश के सभी 13 जनपदों में बेस्ट नये गंतव्य स्थल विकसित किये जाने की योजना पर प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है। यह बात प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने गरूड़ बैजनाथ में सिंचाई एवं पर्यटन विभाग की 30 करोड़ 57 लाख 34 हजार की विकास योजनाओं के लोकार्पण के अवसर पर कही।

इस अवसर पर उन्होंने केन्द्र पोषित स्वदेश योजना के अन्तर्गत हेरिटेज सर्किट बैजनाथ में पर्यटन विभाग द्वारा किये गये 28 करोड़ 89 लाख रूपये के लागत से निर्मित पर्यटन सुविधाओं के कार्यों तथा बागेश्वर में सिंचाई विभाग द्वारा जिला पंचायत खुनौली की भूमि, आवासीय भवनों के साथ साथ पुंगर नदी एवं उसकी उप नदियों की 1 करोड़ 68 लाख 34 हजार रूपये की बाढ़ सुरक्षा योजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर विकास योजनाओं को धरातल पर उतार कर अंतिम छोर के गरीब तक उन योजनाओं का लाभ पहुंचाते हुए उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ते हुए उन्हें आत्मनिर्भर करना है, जिसके लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के अन्तर्गत हेरिटेज सर्किट में शामिल बागेश्वर स्थित बैजनाथ में इको लॉग हट्स, पार्किंग, घाट डेवलपमेंट आदि अनेक पर्यटन योजनाओं के अलावा सिंचाई एवं जलागम प्रबन्धन की अनेक प्रबन्धन पर कार्य किया जा रहा है।

मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में सहासिक पर्यटन को सुव्यवस्थित रूप से करने हेतु रिवर राफ्टिंग के आर्थिक एवं पैराग्लाइडिंग के लिए पर्यटन विभाग लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन विकास हेतु करोड़ों रू. के कार्य प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम प्रबन्धन बोर्ड की स्थापना की गयी है साथ ही केदारनाथ में केदारनाथ उत्थान चौरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में केदारधाम में पुर्ननिर्माण कार्यों के लिए सीएसआर एवं अन्य मदों के लिए धनराशि आवंटित की गयी है। मंत्री ने कहा कि राज्य में तीर्थाटन एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नवग्रह सर्किट का निर्माण किया जा रहा है इसके अन्तर्गत बागेश्वर स्थित पौराणिक बागनाथ महोदव मंदिर को भी इसमें शामिल किया गया है। जबकि धौलीनाग व दूदीला के फैणीनाग मंदिर को नागराजा एवं गोलज्यू मंदिर सर्किट, कपकोट के मूल नारायण को विष्णु, राम एवं नरसिंह मंदिर सर्किट में शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि धार्मिक सर्किटों को श्रृंखला बनाने से पर्यटन और तीर्थाटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ स्थानीय लोगो को स्वरोजगार उपलब्ध होने के साथ साथ उनकी आय में वृद्वि हो सकेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020 से 23 हेतु हर खेत को पानी योजना के अन्तर्गत 34939.33 लाख की 422 नई लघु सिंचाई योजनाओं का प्रस्ताव वित्तीय स्वीकृति हेतु भारत सरकार को भेजा गया है इससे प्रदेश की 19524 हैक्टेयर सिंचन क्षमता का सृजन संभव हो पायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दीर्घकालीन योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है जिसके लिये पहाड़वासियों को रैल की सुविधा हो जिसके लिए ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रैल लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे लोग ढाई घंटे में ऋषिकेश से कर्णप्रयाग पहुंच पायेंगे। उन्होंने कहा कि नमामीगंगे योजना के अन्तर्गत सरयू नदी के भी उद्गम स्थल का भी संवारने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना तथा पं. दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) योजना के अन्तर्गत स्वरोजगार कर इस योजना का लाभ ले सकते है। उन्होंने कहा कि राज्य में 2761 होमस्टे पंजीकृत किये गये है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि पर्यटन एवं सिंचाई के क्षेत्र में जो भी निर्माण कार्य किये जा रहे है उन कार्यों को गुणवत्ता के साथ साथ समयबद्धता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।

वैक्सीनेशन इन नैनीताल: कल इन तीन जगहों पर 300 लोगों का होगा टीकाकरण

देखिए हल्द्वानी की बेटी वर्तिका पाठक की ऊंची उड़ान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *