हल्दूचौड़। क्षेत्र में लम्बे समय से चल रहे अवैध मिट्टी खनन पर कार्रवाई करने के लिए उपजिलाधिकारी ऋचा सिंह ने कमर कस ली है। शनिवार को उपजिलाधिकारी ऋचा सिंह के नेतृत्व में राजस्व उप निरीक्षक मनोज रावत व सुनीता जोशी ने अवैध मिट्टी खनन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए गंगापुर कबडाल गांव निवाशी पूरन कपिल के खेत में अवैध मिट्टी खनन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली संख्या यूके 04 आर 8343 को पकड़ लिया। एसडीएम ने पकड़े गये वाहन को सीज कर हल्दूचौड़ चौकी पुलिस के सुपुर्द करते हुए जहां टैक्टर स्वामी पर 16100 रुपये का जुर्माना भी लगाया। वहीं खेत स्वामी पर 5 लाख 90 हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना लगा है। उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में चले उक्त अभियान से खनन माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है।
कोरोना ब्रेकिंग : कल से भी आगे बढ़ा कोरोना, 680 नए मरीज मिले, आठ ने तोड़ा दम
बागेश्वर ब्रेकिंग : जंगल में मिला दो दिनों से लापता नेपाली मजदूर का शव